डॉक्टर राजकुमार डांगी ही रहेंगे सीएमएचओ झुंझुनू
झुंझुनूं, डॉ राजकुमार को फिर से सीएमएचओ का कार्यभार सोपा गया है उल्लेखनीय है कि सरकार ने आदेश जारी कर डॉ राजकुमार डांगी के स्थान पर जूनियर डॉक्टर छोटेलाल गुर्जर को सीएमएचओ बनाया था इसके बाद डॉक्टर राजकुमार ने राजस्थान हाईकोर्ट में अपील कर सरकार के इस निर्णय को चुनौती दी थी जिस पर राजस्थान हाई कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए यह निर्णय पारित किया था कि डॉक्टर छोटेलाल गुर्जर जूनियर है इसलिए सीएमएचओ पद पर डॉक्टर राजकुमार डांगी को ही रखा जाए। इस कोर्ट के आदेश के बाद डॉ डांगी ने पुनः सीएमएचओ का कार्यभार ग्रहण कर लिया था लेकिन सरकार द्वारा 22 मार्च को डॉक्टर छोटेलाल गुर्जर को ही डीडीओ पावर सौंप गए थे। तब से सीएमएचओ पद पर डॉ छोटेलाल गुर्जर ही कार्यरत थे। इस मामले में मंगलवार को एक नया मोड़ आया तब निदेशक जन स्वास्थ्य ने एक आदेश जारी कर डॉक्टर छोटेलाल गुर्जर को दिए गए डीडीओ पावर के आदेश को वापस ले लिया। जिससे यह तय हो गया कि डॉक्टर राजकुमार डांगी ही सीएमएचओ बने रहेंगे। डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि मैने कोर्ट और सरकार के आदेश की पालना में कार्य संपादित करता रहूंगा। वहीं सूत्रों की माने तो लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत शीघ्र ही जिला मुख्यालय के कई अधिकारी और बदले जाएंगे इनमें से कुछ पर लग चुके हैं भ्रष्टाचार के पूर्व में गंभीर आरोप।
शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू