Breaking Liveअपराधचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली युवती बुलबुल के मामले में बंद रहा बाजार

प्रशासन ने की प्रदर्शनकारियों से वार्ता

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] शहर के होटल सनसिटी के ब्यूटी पार्लर में बुलबुल (24) के शव मिलने की घटना के तीन दिन बाद मंगलवार को चूरू के बाजार बंद रहे। सनातन सुरक्षा फाउंडेशन के द्वारा यहां बन्द का आह्वान किया गया था। शहर के मुख्य बाजार, उतरादा बाजार, रामगढ़िया दरवाजा, जैन मार्केट, राम मंदिर, शास्त्री मार्केट और रेलवे स्टेशन सहित कई बाजारों में दुकाने बंद रही। इधर दूसरी सनातन सुरक्षा फाउंडेशन और अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मुख्य बाजार के गढ़ चैराहे पर विरोध प्रदर्शन कर जाम लगाया।बन्द और विरोध प्रदर्शन को देखते हुए डीएसपी सुनील झाझड़िया, कोतवाली थानाधिकारी मुकुट बिहारी, सदर थानाधिकारी बलवंतसिंह, महिला थानाधिकारी करतार सिंह, रतननगर थानाधिकारी जयप्रकाष, दूधवाखारा थानाधिकारी रतनलाल व भालेरी थानाधिकारी जगदीष प्रसाद सहित पुलिस का जाब्ता शहर में तैनात किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए गढ़ चैराहे पर आरएसी भी तैनात की गई।धरने पर बैठे प्रतिनिधियों ने बुलबुल प्रकरण में दोषियों को गिरफ्तार कर निष्पक्ष जांच के साथ कड़ी कार्रवाई करने, शहर के कुछ होटल और कैफे में चल रही अनैतिक गतिविधियों को रोकने, अनैतिक गतिविधियों में लिप्त होटलों पर बुलडोजर चलाया जाने की मांग की। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर एसडीएम बृजेन्द्र सिंह व डीएसपी सुनील झाझड़िया के साथ प्रदर्शनकारियों की वार्ता हुई। वार्ता के बाद मांगो पर सहमति बनी। जिसके बाद जाम हटाया गया। धरने को बुधगिरी आश्रम के संत दिनेश गिरी ने भी संबोधित किया।डीएसपी सुनील झाझड़िया ने कहा प्रदर्शनकारियों की मांगों को धैर्यपूर्वक सुना गया है। सभी मांगों पर सहमति बनने के बाद जाम हटाया गया है। गौरतलब है कि शनिवार की रात शहर के वार्ड 27 की 24 वर्षीय युवती बुलबुल का होटल सनसिटी के ब्यूटी पार्लर में फंदे से लटका हुआ मिला था। पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। बुलबुल के परिजनों ने हत्या की आशंका और सुसाइड के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस के द्वारा अरशद, अमजद और मुजफ्फर को राउंडअप किया गया था। इस मामले में हत्या या आत्महत्या की गुत्थी पुलिस के द्वारा नहीं सुलझाई गई और ना ही आरोपियों की गिरफ्तारी दिखाई गई। जिसकी वजह से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा था। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button