अर्द्ध सैनिक बल के जवान के दुर्व्यवहार करने का लगाया आरोप
सादुलपुर, [सुभाष प्रजापत ] 26 अप्रैल को मतदान के दौरान शेरगढ़ विधायक द्वारा केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल के जवान के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में केंद्रीय अर्धसैनिक बल सेवा निवृत कल्याण समिति ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। समिति ने विधायक को पद से हटाने और एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।समिति के सचिव भरत सिंह राहड़ के नेतृत्व में नायब तहसीलदार जयप्रकाश को दिए ज्ञापन में बताया कि- जोधपुर के राजकीय बालिका प्राथमिक स्कूल वार्ड 10 में चुनाव ड्युटी में लगे अर्धसैनिक बल के जवान के साथ शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह ने दुर्व्यवहार किया था। जिससे अर्धसैनिक बल के सभी सेवानिवृत्त जवानों में रोष है। विधायक बाबूसिंह ने देश के जवान के साथ अमानवीय व्यवहार कर अपनी अहंकारता का परिचय दिया है, जो कभी सहन नहीं किया जाएगा। विधायक पर कार्रवाई नहीं करने पर देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी ज्ञापन में दी गई। ज्ञापन देने वालो में भरत सिंह राहड़, विद्याधर, इंदरसिंह बलोदा, जवाहर सिंह, ओमप्रकाश, रामकुमार, मान सिंह, हवा सिंह स्योरण मौजूद रहे।