जब्त माल की कीमत 2 लाख 40 हजार रुपए
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] पुलिस ने मेगा हाईवे पर मंगलवार को नाकाबंदी के दौरान एक कार से डोडा पोस्त चूरा जब्त किया है। पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी डोडा पोस्त चूरा चित्तौड़गढ़ से खरीदकर भटिंडा पंजाब ले जा रहे थे।रतनगढ़ थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिलने के बाद मेगा हाईवे पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान रतनगढ़-सरदारशहर रोड पर एक कार आती दिखाई दी। पुलिस ने कार को रूकवाकर उसमें सवार दो युवकों से पूछताछ की, जिस पर दोनों युवक घबरा गए। पुलिस ने कार की तलाशी ली, जिसमें 16 किलो डोडा पोस्त चूरा मिला। पुलिस ने डोडा पोस्त चूरा और कार जब्त कर ली। वहीं, भटिण्डा पंजाब निवासी विक्रमजीत शर्मा (32) और राजकुमार अग्रवाल (50) को गिरफ्तार कर लिया।प्राथमिक पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि उक्त डोडा पोस्त चूरा वे चित्तौड़गढ़ से लाए थे। जिसको भटिंडा पंजाब तस्करी करने लेकर जा रहे थे। इस कार्रवाई में रतनगढ़ हाईवे पुलिस की अहम भूमिका रही। पुलिस की ओर से पकड़े गए डोडा पोस्त चूरा की बाजार कीमत 2 लाख 40 हजार रुपए है।कार्रवाई करने वाली टीम में रतनगढ़ थानाधिकारी दिलीप सिंह, एसआई प्यारेलाल, कॉन्स्टेबल ब्रजलाल, विकास, जगदीश, रूपाराम, रोहिताश, हाईवे मोबाइल टीम के हेड कॉन्स्टेबल शीशराम, कॉन्स्टेबल ब्रजमोहन और ओमप्रकाश शामिल थे। पुलिस ने दोनों तस्करों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है।