झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

मुख्य ब्लांक शिक्षा अधिकारी ने किया विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण

वरिष्ठ अध्यापक (गणित) मंजीत कुमार को नोटिस जारी

झुंझुनूं, जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल के द्वारा के वी.सी. में दिये गये निर्देशों की अनुपालना में मुख्य ब्लांक शिक्षा अधिकारी महेन्द्र सिंह जाखड़ ने विधालय में पढ़ाई-लिखाई की गुणवत्ता एवं विधालय की व्यवस्थाओं की समुचित गुणवत्ता को परखने के उद्देश्य से कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय एवं शनिवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय वारिसपुरा,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाडलवास, शहीद मगनचंद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाकरा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिशियां का निरीक्षण किया जिसके दौरान विद्यालय के नामांकन, स्टॉफ की उपस्थिति, शौचालय, पेयजल, मिड-डे-मील, प्रयोगशालाएँ, पुस्तकालय आदि की जांच पश्चात सम्बन्धित संस्था प्रधानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाडलवास में बिना अवकाश स्वीकृत करवाये विद्यालय से अनुपस्थित पाये गये कार्मिक वरिष्ठ अध्यापक (गणित) मंजीत कुमार नोटिस जारी कर दो दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त अवधि में स्पष्टीकरण प्राप्त नही होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करने की चेतावनी दी गई है।

Related Articles

Back to top button