जरुरतमंद बच्चों के साथ केक काटकर मनाया नर्सेज दिवस
झुंझुनू, राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष राजेश मीणा ढिगाल के नेतृत्व में ममता की पाठशाला झुंझुनूं में अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाया गया। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष भरत कुमार ने बताया कि ममता सेवा समिति द्वारा संचालित ममता पाठशाला में जरुरतमंद बच्चों के साथ केक काटकर नर्सेज दिवस मनाया गया और बच्चों को पाठ्य सामग्री उपलब्ध करायी गयी। नर्सेज दिवस पर बच्चों को फल वितरित किए गये। उपाध्यक्ष आकाश यादव ने बताया कि 12 मई को संपूर्ण विश्व में नर्सेज दिवस मनाया जाता हैं ओर फ्लोरेंस नाईटेंगल को आधुनिक नर्सेज कि जन्मदात्री कहा जाता हैं जिससे सम्पूर्ण नर्सेज जगत को घायल,गरीब,असहाय मरीजों कि निःस्वार्थ सेवा करने कि प्रेरणा मिलती हैं। ममता सेवा समिति सचिव सुमन चौधरी ने नर्सेज एसोसिएशन का आभार जताया। इस मौके पर इंसाफ़ खान,संजू,राजपाल,मुकेश,राकेश,धर्मवीर उपस्थित रहें।