जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
नीमकाथाना, जिला कलक्टर शरद मेहरा ने कहा कि जिले के लोगों को पानी उपलब्ध करवाना हमारी पहली प्राथमिकता है। बैठक में जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे नलकूप जिन का जलस्तर नीचे चला गया है, उनको गहरा करवाया जावे । जो लोग अवैध कनेक्शन करते है। उनके खिलाफ पूलिस में शिकायत दर्ज करे। पानी की आपूर्ती के लिए लगाये गये टैकरों की नियमित जांच करे कि वो पानी की पूरी आपूर्ती कर रहे है या नहीं। विद्युत विभाग नियमित विद्युत की आपूर्ति करे जिससे लोगों को पानी एवं अन्य प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पडे। पशु पालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों के पशु चिकित्सालय जंहा डॉक्टर नहीं हैं। वहां सप्ताह में दो दिन डॉक्टर की व्यवस्था की जावे जिससे पुशुु पालकों को राहत मिल सके। पशु चिकित्सालयों में दवाइयों की कमी को जल्द दुर किया जावे जिससे पुशुओं को समय पर दवा मिल सके। वर्तमान में जिन सडकों का कार्य प्रगति पर है उन के बनने में आ रहीं समस्याओं कोे जल्द से जल्द दूर कर कार्य पूर्ण किया जावे।
कलक्टर ने समाचार पत्र में प्रकाशित खबर बाधोली की पहाडियों में फिर दिखे पैंथर पर संज्ञान लेते हुए वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जानवरों के लिए पीने के पानी के लिए वाटर पाइंटों की संख्या बढाई जावे तथा खाने की कमी को पुरा किया जावे जिससे की जानवरों को खाने एवं पानी की तलाश में आबादी वाल क्षेत्रों में नहीं आना पडे। आगामी दिनों में की जाने वाली पुशुगणना में थर्मल कैमरों का उपयोग करने के भी निर्देश दिए। कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलावे तथा जिले मेें किसानों को फलों-फूलों की कृषि करने के लिए प्रेरित करे। आज कल के पढे लिखे युवा जो कृषि को व्यवसाय के रुप में अपनाना चाहते है। उनका मार्ग दर्शन करे उनको आधुनिक कृषि की तकनीकी के बारे में बतावे कि कैसे कम पानी एवं कम लागत में अधिक उत्पादन लिया जा सकता है। जिले की जलवायु को देखते हुए कौन-कौन से फल, फूल एवं सब्जियां लगाई जा सकती है की जानकारी उनको उपलब्ध करवाई जावे जिस से वे इन का उत्पादन कर सके।
मेहरा ने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्य सचिव महोदय की वीसी एवं प्रभारी सचिव के द्वारा बैठक मेें दिए गये निर्देशों की पालना करना सुनिश्चित करे। सभी विभाग संपर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करे तथा जो विभाग राजकाज के माध्यम से कार्य नहीं कर रहे है वे जल्द ही अपनी आईडी मैप करवा के राजकाज के माध्यम से ई फाईलिंग एवं ई डॉक के माध्यम से कार्य करना शुरु करें।