सिंगनोर सरपंच उम्मेद कूड़ी के खिलाफ ग्राम विकास अधिकारी संघ की उपशाखा ने जताया आक्रोश
तीन दिन में बीडीओं को कार्रवाई करने का दिया अल्टीमेटम
संघ पदाधिकारियों ने करवाई नहीं करने पर कार्य बहिष्कार दी चेतावनी
उदयपुरवाटी, क्षेत्र की पंचायत समिति के ग्राम पंचायत सिंगनोर के सरपंच उम्मेद कुड़ी के खिलाफ ग्राम विकास अधिकारी संघ के विरोध में आने पर मामला तुल पकड़ने लगा है। जानकारी के अनुसार सिंगनोर पंचायत में पदस्थ ग्राम विकास अधिकारी सूमन चौधरी के खिलाफ सरपंच उम्मेद कुड़ी ने ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह को फोन करके गाली-गलौच व अभ्रद भाषा बोलने का आरोप लगाया है। गाली-गलौच व अभ्रद भाषा बोलने वाले सरपंच के खिलाफ ग्राम विकास अधिकारियों ने सोमवार को उच्चाधिकारियों को ज्ञापन देकर मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को पंचायत समिति में सभी ग्राम विकास अधिकारी एकत्रित होकर उक्त मामले को लेकर चर्चा करते हुये पंचायत समिति की विकास अधिकारी सुनिता कुमावत को ज्ञापन देकर सरपंच कुड़ी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन में लिखा है कि सरपंच कुड़ी ने ग्राम विकास अधिकारी सूमन चौधरी का स्थानान्तरण चिड़ावा पंचायत समिति में 15 फरवरी 2024 को करवा दिया था। बाद में ग्राम विकास अधिकारी 20 फरवरी 2024 को रिलीव भी हो गई थी। ग्राम विकास अधिकारी ने अपने स्थानान्तरण पर रोक लगाने के लिये हाईकोर्ट में अपील की तो 15 मार्च को स्थानान्तरण पर कोर्ट ने रोक लगाने के आदेश जारी कर दिये। जिस आदेश पर ग्राम विकास अधिकारी सूमन चौधरी ने पुनः सिंगनोर पंचायत में जॉइन कर लिया। सरपंच कुड़ी सूमन चौधरी के जॉईन करने के बाद से ही पंचायत कार्यालय में भी नही आ रहे थे। 9 मई को पंचायत समिति विकास अधिकारी सुनिता कुमावत ने पंचायत समिति सभागार में ग्राम विकास अधिकारी व कनिष्ठ सहायकों की मिंटिंग बुलाई थी। मिटिंग के बाद में ग्राम विकास अधिकारी संघ उपशाखा के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह को ग्राम विकास अधिकारी सूमन चौधरी ने बताया कि सरपंच पिछले तीन महीने से वेतन पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे है। जिससे उन्हें तीन महीने से वेतन नहीं मिल रहा है। संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह उक्त समस्या को लेकर पंसस विकास अधिकारी सुनिता कुमावत के पास लेकर गये, तो उन्होंने जल्द वेतन का भूगतान करवाने का आश्वासन दिया। उसी दिन शाम को सिंगनोर के सरपंच उम्मेद कुड़ी ने संघ उपशाखा के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह को फोन करके जमकर गाली-गलौच की ओर ग्राम विकास अधिकारी सूमन चौधरी के बारे में अभद्र भाषा बोलते हुये 4 जून के बाद में देख लेने की धमकी दी। जिसके बाद से ग्राम विकास अधिकारी संघ के समस्त पदाधिकारी व सदस्यों में सरपंच कुड़ी के खिलाफ भारी आक्रोश है। बीडीओं सुनिता कुमावत से संघ पदाधिकारियों ने तीन दिन में सरपंच के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग रखी है। तीन दिन में कार्यवाही नहीं होई तो ग्राम विकास अधिकारी क्षेत्र में सामुहिक रूप से कार्य बहिष्कार करेंगें।
ज्ञापन देते समय ये रहे मौजूद
ज्ञापन के दौरान संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, ग्राम विकास अधिकारी सूमन चौधरी, मैना जैफ, मधु मीणा, निशा सैनी, सबिना बानो, रामनिवास मूंड, मूलशंकर सिंह, योगेश कुमार सैनी, सांवरमल कुड़ी, रामावतार खैरवा, अमरचंद, विक्रम सिंह, अतूल शर्मा, विजय कुमार शर्मा, नरेन्द्र कुमार मीणा, लालचंद चौहान, लेखराज चौधरी, जगदीश प्रसाद यादव, शिशराम गुर्जर, सुनिल कुमार, मुकेश कुमार, अशोक मीणा, भगवान सहाय, अशोक कुमार, किशोर कुमार, विजय कुमार शर्मा, विजय पाल गजराज, प्रकाश चंद, प्रदीप कुमार, नरेश कुमार मीणा, गोरवर्धन सैनी, विजय कुमार शर्मा सहित मौजूद रहे।
पहले भी ग्राम विकास अधिकारी के साथ हो चूंकी है मारपीट
लोकसभा चुनावों के दिन नाटास ग्राम विकास अधिकारी अशोक कुमार मीणा के साथ में स्थानीय लोगों ने मारपीट की थी। जिसके सम्बंध में गुढ़ागौड़जी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया हुआ है। उक्त मुकदमें में भी पुलिस ने कई दिनों बाद 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उक्त प्रकरण में अभी भी कई आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है।