इस्लामपुर, आज आदर्श पब्लिक स्कूल रतन शहर में भारतीय संस्कृति के ऊपर एक कार्यक्रम रखा गया । जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं को अपने राजस्थान की पुरातत्व विषयो के ऊपर जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आने वाली पीढियो को भारतीय संस्कृति का ज्ञान करवाने का था । बच्चों ने पुरानी संस्कृतियों को दोबारा ताजा कर दिया । जिसमें बच्चों ने जाना कि पुराने समय में किस प्रकार का शुद्ध खान-पान था तथा समाज में किस प्रकार से मिलजुल कर भाईचारे के साथ रहते थे । पहले के समय में पानी कुओं किस प्रकार निकाला जाता था जब मशीन नहीं थी तो किस प्रकार से मसाले की पिसाई की जाती थी किस प्रकार के खेल खेले जाते थे, पहनावा किस प्रकार का था आदि जानकारी बच्चों को दी गई निदेशक महेश कुमार वर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ साथ राजस्थान की संस्कृति के बारे में ज्ञान करवाना तथा संस्कृति को तरोताजा रखने था।