पूनियां कॉलोनी स्थित घर मे मिला हैड कांस्टेबल का शव
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] शहर की पुनिया कॉलोनी में 47 वर्षीय हैड कांस्टेबल ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। हैड कांस्टेबल सीताराम सहारण मानसिक तौर पर परेशान बताया जा रहा था। मृतक के हाथ पर बॉल पैन से संख्या अंकित है, जिनके बारे में पता नही चल पाया है। सदर थाना पुलिस ने मृतक हैड कांस्टेबल के पुत्र हरीश की रिपोर्ट पर मृतक का राजकीय भरतिया जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। डीवाईएसपी सुनील झाझड़िया ने बताया कि हैड कांस्टेबल सीताराम सहारण 1997 के बैच में पुलिस में भर्ती हुआ था, जो अभी पुलिस लाइन में तैनात था। उसका शव पूनियां कॉलोनी स्थित उसके घर पर फंदे से लटका हुआ मिला। 2007 में सीताराम सहारण का एक्सीडेंट हुआ था, जिसके बाद से ही वह मानसिक रूप से परेशान रहता था। उन्होंने बताया कि मानसिक रूप से परेशान हैड कांस्टेबल सीताराम सहारण ने खुदकुशी कर ली, जिसके शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।