Breaking Liveअपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – काली थार गाड़ी से बाइक को टक्कर मार की थी लाखो की लूट, अब झुंझुनू पुलिस की गिरफ्त में

मंडावा थाना क्षेत्र में हुई लूट का पुलिस ने किया पर्दाफाश

तीन आरोपी गिरफ्तार, लूट की गई 2,70000 की राशि बरामद

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के मंडावा थाना क्षेत्र में हुई लूट का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए तीन मुलजिमों को गिरफ्तार कर 2,70000 रुपए लूट की राशि, साथ ही थार गाड़ी व स्कूटी को भी जप्त किया है। जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि समीर कायमखानी निवासी कोलाली ने मंडावा पुलिस थाने में रिपोर्ट पेश की जिसमें बताया कि मैं सुबह झुंझुनू जा रहा था तो मुझे संजू ने कहा कि झुंझुनू से आते वक्त सुरेंद्र कुमार के पास से चार लाख रूपए लेकर आना जिस पर मैं सुरेंद्र कुमार से रुपए लेकर झुंझुनू से अपनी मोटरसाइकिल पर मंडावा रहा था तो मुझे रास्ते में शक हुआ कि काले रंग की थार गाड़ी मेरा पीछा कर रही है। जिस पर मैं अपनी मोटरसाइकिल और तेजी से मंडावा की तरफ आने लगा तो तेतरा बस स्टैंड के पास थार गाड़ी ने मेरी मोटरसाइकिल के बराबर में आकर के टक्कर मारी जिससे मैं सड़क के नीचे गिर गया। गाड़ी में से तीन व्यक्ति नीचे उतरे मेरे पास जो बैग में ₹400000 थे छीनकर भाग गए। मैंने देखा की गाड़ी पर नंबर प्लेट नहीं थी, गाड़ी का रंग काला था यदि यह तीन लड़के मेरे सामने आए तो मैं पहचान सकता हूं। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना को गंभीरता से लेते हुए टीमों का गठन किया। साथ ही कस्बा मंडावा, झुंझुनू, मुकुंदगढ़ व इलाका थाना की विभिन्न स्थानों पर तलाश की जाकर मुखबिर से सूचना प्राप्त की जिस पर मुकुंदगढ़ से राहुल सैनी, संदीप कुमार व आसिफ को दस्तयाब कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके लूट की की राशि व घटना में प्रयुक्त वाहन बिना नंबरी काली थार व स्कूटी को जब्त करने में सफलता हासिल की। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

Related Articles

Back to top button