झुंझुनूताजा खबर

बीस सूत्री कार्यक्रम के क्रियान्वयन में झुंझुनूं जिला प्रथम

झुन्झुनूं, राजस्थान में बीस सूतर््ी कार्यक्रम में झुन्झुनूं जिला प्रदेश भर में टॉप रहा है। राज्य के आयोजना विभाग द्वारा 20 सूत्री कार्यक्रमों के तहत वित्त वर्ष 2023-24 की रैंकिंग जारी की गई है, जिसमें झुन्झुनूं जिले ने 93.33 प्रतिशत लक्ष्यों की उपलब्धि हासिल कर प्रथम रैंक प्राप्त की है। संयोजक एवं मुख्य आयोजना अधिकारी किशल लाल चावला ने बताया कि बीस सूतर््ी कार्यक्रम के तहत शामिल विभागों और योजनाओं में 30 में 28 अंक प्राप्त किए हैं। जिस पर जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को बधाई दी है।

9 योजनाओं में मिली ‘ए’ ग्रेड –

रैकिंग के लिए मनरेगा में दिया गया रोजगार, एनआरएलएम, पीएम आवास योजना-ग्रामीण, समेकित बाल विकास विभाग की योजनाएं, वनीकरण, पौधारोपण, पीएम ग्राम सड़क योजना, एनजसिंग पंपसेट आदि 10 योजनाओं के क्रियान्वयन में से 9 में जिले को ‘ए’ ग्रेड मिली है।

Related Articles

Back to top button