चुरूताजा खबर

जोहडा का अधिग्रहण कर दर्शनीय स्थल बनाने के लिए सौंपा जिला कलक्टर को ज्ञापन

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] पीथाणा जोहडा का अधिग्रहण कर दर्शनीय स्थल बनाने के लिए समस्या समाधान केन्द्र के अध्यक्ष सत्यनारायण व्यास के नेतृत्व में जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष व्यास ने बताया कि पिथाणा जोहडा बीकानेर रियासत के राजा की ओर से सेठों को यह जमीन जोहडे के निर्माण के लिए दी गई थी। चूरू के सेठों ने इस जोहडे का निर्माण करवाया था। एवं इस जोहडे के पायतन में एक धर्मशाला भी बनाई गई। इस जोहड एवं धर्मशाला को जनहित के लिए बनाया गया था । इस जोहडे में बरसात का पानी आता था। लोग पानी का उपयोग पीने के काम मे लेते थे। जोहडा तारानगर रोड पीजरापोल सोसायटी के सामने है। यह जोहडा हेरीटेज सिटी में चिन्हित है । क्योंकि इस जोहडे का नाम लिखा बोर्ड जोहडे के सामने शाकम्भरी मंदिर में उतार कर रखा हुआ है।

इस जोहडे के पायतन में खुब सारे पेड व झाड लगे हुए हैं। जोहडा गंदा पानी व किचड़ से भरा पड़ा है। इस गंदे पानी से रिहायसी बस्ती में बिमारी फैल रही है। इस जोहडे का हाल दिन ब दिन बुरा हो रहा है। यह एक ऐतिहासीक धरोहर है जो पर्यटकों के देखने लायक है।एक जोहडा सरदारशहर रोड पर सेठ भगवानदास बागला ने बनाया था जिसको सरकार ने अपने अधिकार में लेकर उसकी चूरू के दर्शनीय स्थल बनाकर सरकारी खर्च से तैयार करवाया गया है। जो आज पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र है। इस जोहडे का स्वयं अवलोकन कर इसे जनहित में अधिग्रहण कर पर्यटन स्थल घोषित कर पर्यटकों के लिए खोला जाए। अध्यक्ष व्यास ने बताया कि गत जनवरी से राजस्थान सम्पर्क में परिवाद दर्ज कराये जा रहे है। उक्त परिवादों के निस्तारण हेतु विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी हमेशा नये नये बहाने बनाकर राजस्थान सम्पर्क को सुचित कर निस्तारण की सुचना भेज रहे हैं। हमने दिनांक 15.05.2024 को सहायक अभियंता कार्यालय में एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसकी प्रत्ति इस ज्ञापन के साथ संलग्न है।

  1. राजस्थान सम्पर्क से आज फोन आया कि विभाग में दिनांक 15.05.2024 का सूचित्त किया है कि यह स्थान पुरातत्व विभाग के अन्तर्गत आता है इसलिए भूमिगत केबल डालने में असमर्थ है।

2 बीगानजी से हम निवेदन करते हैं कि आप स्वयं गढ़ पर लटके क्षतिग्रस्त पोल को देखे आप स्वयं भी इसे बदलकर लगाने को कहेंगी।

  1. यह कार्य अतिशिघ्र ही करवाने का श्रम करें कारण कि भूमिगत केबल डालने में अभी ती विद्युत विभाग को सुविधा मिल जायेगी क्यूंकि गढ चोराहे से गढ के तरफ जाने वाली सड़क का कार्य चालू हो गया है। सडक को तोड रखा है इस लिए केबल डालने में आसानी रहेगी। इस मौके पर प्रमोद शर्मा, भवानीशंकर शर्मा, निवास माली, मघाराम नायक व कुलदीप जांगिड़ आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button