रानोली थाने के तींन कांस्टेबल व एक हेड कांस्टेबल ने जान जोखिम में डालकर आग पर काबू पाया
रानोली, [राजेश कुमावत] जिले के रानोली थाना ईलाके के गौरिया में मंगलवार देर शाम तेजल होटल के पास हाईवे किनारे अज्ञात कारणों से सफेदों के पेड़ो के कचरें में लगी भीषण आग। आग की सुचना पर रानोली पुलिस भी मौके पर पहुंची और अपनी जान को जोखिम में डालकर आग पर काबू पाया। रानोली थानें के कांस्टेबल राकेश मीणा ने बताया गौरियां में आग लगने की सुचना मिली थी तों तुरंत मौके पर पहुंचे और आस पास के खेतों से टयूबवेल चलाकर ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग इतनी भीषण थीं जो रानोली थानें के तींन कांस्टेबल चालक राकेश मीणा, सरदारमल मीणा, मुकेश मुण्ड व एक हेड कांस्टेबल बनवारीलाल ने मिलकर अपनी जान पर खेलकर आग पर काबू पाया गया। आग इतनी भीषण थीं जिससे आग की चपेट में आने से कांस्टेबल राकेश मीणा, सरदारमल मीणा, मुकेश मुण्ड की वद्री व जूते भी जल गए थें बड़ा हादसा होते होते बच गया।