चुरूताजा खबर

होली महोत्सव पर हास्य कवि सम्मेलन हुआ सम्पन्न

पत्रकार संघ द्वारा कवि सम्मेलन हुआ आयोजित

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सुजानगढ़ पत्रकार संघ सुजानगढ़ की ओर से होली महोत्सव के तहत द् यंग्स क्लब में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।कवि सम्मेलन का आगाज मुख्य अतिथि कलेक्टर अभिषेक सुराणा व लक्ष्मीनारायण पुजारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में कोटा के कवि राजकुमार बादल ने युवा पीढ़ी को भारतीय सभ्यता बचाने की सीख कविता के माध्यम से दी,तो उपस्थित श्रोताओं ने तालियां बजाकर हौंसला अफजाई की। इंदौर के दिनेश देशी घी अपने निराले अंदाज में कविता सुनाई तो पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। जयपुर के पीके मस्त, झुंझुनूं के गजेंद्रसिंह कविया व नवलगढ़ के हरीश हिंदुस्तानी ने अपने व्यंग्य बाणों से आज की युवा पीढ़ी सहित राजनेताओं पर निशाने साधते हुए कहा कि होली पर ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति व परम्पराओं को जीवित रखने में सहायक होते हैं।हरीश हिंदुस्तानी ने मंच संचालन करते हुए हास्य रस के साथ अपनी राजस्थानी संस्कृति बचाने के साथ बेटी बचाने का संदेश भी दिया।

Related Articles

Back to top button