चुरूताजा खबरहादसा

पुलिस टीम की सक्रियता के चलते बड़ा हादसा टला

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] शहर के पंखा सर्किल रतनगढ़ रोड पर बुधवार को आपणी सखी पुलिस टीम की सक्रियता के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। सिलेंडर में आग लगने पर मौके पर हड़कंप मच गया। लोग इधर उधर भागने लगे। मगर इसी दौरान आपणी सखी टीम के एएसआई बेजुलाल अपनी टीम के साथ गष्त कर रहे थे। जिनकी नजर सड़क पर इधर उधर भाग रही लोगों पर पड़ी। जिन्होंने तुरन्त अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आग से धधक रहे सिलेंडर पर गीला कपड़ा डालकर आग पर काबू पाया। एएसआई बेजुलाल ने बताया कि बुधवार सुबह वह मुख्य सब्जी मंडी से पंखा सर्किल की ओर से गष्त कर रहे थे। तभी पंखा सर्किल पर रतनगढ़ रोड पर उनको सड़क पर लोग इधर उधर भागते नजर आये। वहीं सड़क पर चूल्हे में सिलेंडर सहित आग लग रही थी। एएसआई बेजुलाल की टीम ने अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए मौके पर पहंुचे। एएसआई बेजुलाल ने एक सब्जी की दुकान से जुट की बोरी को खाली करवाया। जिसको पानी में डूबोकर सिलेंडर पर डाला। काफी मषक्कत के बाद सुलगते हुए सिलेंडर पर काबू पाया गया। घटना की जानकारी का पता करने पर सामने आया कि पंखा सर्किल के पास श्यामपुरा निवासी प्रताप सिंह की किराना की बड़ी दुकान है। जिस पर स्टाफ के लिए चाय बनाने के लिए सिलेंडर व चूल्हा रखा हुआ है। बुधवार को स्टाफ के लिए चाय बनायी जा रही थी। इसी दौरान सिलेंडर लीक हो गया। जिससे सिलेंडर और चूल्हें दोनों में आग लग गयी। इसके चलते चूल्हें सहित सिलेंडर को सड़क पर फैंक दिया गया। मगर आपणी सखी टीम की सक्रियता से बड़ा हादसा टल गया। आग बुझाने वाली टीम में एएसआई बेजुलाल, हैड कांस्टेबल लक्ष्मी, कांस्टेबल शारदा, द्रोपदी, शबनम व ड्राइवर नीरज भी शामिल था।

Related Articles

Back to top button