चूरू, [सुभाष प्रजापत ] एसडीएम बिजेंद्र सिंह ने बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित पिंजरापोल सोसायटी और तारानगर रोड स्थित नंदिनी गौपुत्र गौसेवा समिति संचालित गौशालाओं का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। एसडीएम बिजेंद्र सिंह ने बताया कि गौशालाओं की व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई। उन्होंने गौशाला प्रबंधकों से कहा कि गर्मी को देखते हुए पशुओं की समुचित व्यवस्थाएं और देखभाल जरूरी है। सभी व्यवस्थाएं और रखरखाव इस प्रकार से होना चाहिए कि पशुओं को इस भीषण गर्मी से राहत मिले। उन्होंने पशुओं को गर्मी से बचाने के उपाय बताए और आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने पर्यावरण संतुलन के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण के लिए प्रेरित किया। इस दौरान डॉ सुनील मेहरा, डॉ इदरीश खान, निजी सहायक सुरेश कुमार, संबंधित पशुधन सहायक जितेंद्र यादव, मंजीत कुमार, सुनिल कुमार, सुरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।