उदयपुरवाटी नगरपालिका मे हुई अहम बैठक
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] नगरपालिका कार्यालय में मंगलवार को बोर्ड की विशेष बैठक चेयरमैन रामनिवास सैनी की अध्यक्षता में सम्पन हुई। मिटिंग में इओ हेमन्त सैनी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी दी। इओ सैनी ने पार्षदो को कहा कि 31 मार्च तक पट्टे की भूमि व 3लाख से कम आय होने का प्रमाण पत्र के साथ पालिका में आवेदन करके 1लाख 50हजार रुपये तक का लाभ ले सकते है। मिटिंग में पालिका के पार्षद राजेन्द्र ढेनवाल ने कहा कि 2दिन में लोगो को पता ही नही चलेगा। कांग्रेस की सरकार केंद्र सरकार की योजना का लाभ आमजन को नही दिलाना चाह रही है। मार्च महीने के शुरुआत में ही प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर आदेश आये थे। लेकिन प्रदेश सरकार व पालिका में कांग्रेस का बोर्ड होने के चलते आदेश को दबा दिया गया। अब आनन फानन में पालिका 2दिन पहले मिटिंग कर खाना पूर्ति कर रहे है। बोर्ड में कई सदस्यों ने अपने वार्डो में पट्टा जारी नही होने की बात कहते हुये योजना का लाभ नही मिलने की बात कही। पार्षद अजय तसीड ने कहा कि महंगाई को देखते हुये लाभार्थियों को 3लाख रुपये की राशि दी जाये, पट्टे के बिंदु में शीतिलता बरतते हुये पालिका की एनओसी शुरू करके लागू की जाये। मिटिंग में उपाध्यक्ष रुकसाना बानो, पार्षद शिवदयाल स्वामी, राजेन्द्र मारवाल, विसवेश्वरलाल सैनी, शिवप्रसाद चेजारा, पिंकी खारड़िया, मधु सैनी, उमेश कुमावत, सीताराम जांगिड़, अनिल सैनी, घनश्याम स्वामी, दिनेश सैनी, गोविंद वाल्मीकि, यतेंद्र सैनी, महावीर सैनी आदि मौजूद थे।