पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजनान्तर्गत
चूरू, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. धनपत सिंह चौधरी ने बताया कि बताया कि पशुपालन निदेशालय के आदेश अनुसार जिले में संचालित सभी पशु चिकित्सा संस्थाओं में पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजनान्तर्गत पंजीकरण शुल्क की नई दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी। विभाग द्वारा प्रति पशु पंजीयन शुल्क 02 रुपये के स्थान पर 05 रुपये निर्धारित किया गया है। बढ़ी हुई दरों में 02 रुपये पूर्व की भांति राजकोष में तथा 03 रुपये पशु चिकित्सा रिलीफ सोसायटी के खाते में जमा करवाए जाएंगे।