झुंझुनू, आज अजाक व अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी झुंझुनूं के तत्वाधान में अंबेडकर भवन में 2 अप्रैल को जयपुर में होने वाली महापंचायत में भाग लेने हेतु विस्तृत रूप से विचार विमर्श किया गया। अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी जयपुर से पहुंचें मोहनलाल वर्मा ने बताया कि हम सबको मिलकर अपने समाज के हक और अधिकारों के लिए ताकत दिखानी होगी। 2 अप्रैल की महापंचायत का मुख्य उद्देश्य भारत बंद 2 अप्रैल 2018 के आंदोलन एवम् कांकरी डूंगरी प्रकरण में दर्ज मुकदमों को राजस्थान सरकार द्वारा वापस लेने हेतु,जनगणना वर्ष 2011 के अनुसार अनुसूचित जाति का आरक्षण 16 से बढ़कर 18 प्रतिशत,अनुसूचित जनजाति का आरक्षण 12 से 14 प्रतिशत और टीएसपी क्षेत्र में अनुसूचित जाति का आरक्षण 5 से 16 या 18 प्रतिशत एवम् अनुसूचित जन जाति का आरक्षण 45 प्रतिशत से वास्तविक जनसंख्या के अनुपात में राजस्थान सरकार द्वारा करने हेतु तथा व्याख्याता पृथ्वीराज बैरवा को बहाल करने व समाज के विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की जायेगी। बैठक में अंबेडकर सोसायटी झुंझुनूं के संरक्षक महावीर सानेल ने बताया कि हम सबको मिलकर इस महापंचायत को सफल बनाना है। अजाक जिला अध्यक्ष मोतीलाल आलडिया ने बताया कि अजाक के प्रतिनिधि तहसीलों में जाकर सभा करके ज्यादा से ज्यादा लोगों को महा पंचायत में शामिल करने का आह्वान करेंगें। इस दौरान नरेंद्र कुमार,प्रोफेसर जयलाल सिंह,महावीर प्रसाद बरवड़ भीमसर,नरेश बरवड़ वारिसपुरा, रूडसिंह,ओमप्रकाश भूरिया,सीताराम बास बुडाना,राधेश्याम खारिया,इंद्राज सिंह भूरिया,राजेश हरिपुरा,रामनिवास जिनोलिया उपस्थित रहें।