झुंझुनूताजा खबर

आदर्श आचार संहिता की शतप्रतिशत पालना हो सुनिश्चित – जैन

लोकसभा चुनाव 2019 में आदर्श आचार संहिता की पालना के लिये निर्वाचन आयोग की ओर से बनाये गये सी-विजिल एप का प्रयोग व शिकायत के समाधान की सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी व सुविधा पोर्टल का प्रशिक्षण राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों व अधिकारियों-कर्मचारियों को सोमवार को सूचना केन्द्र सभागार में दिया गया। इसके साथ ही ईवीएम व वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन कर इनकी कार्यप्रणाली तथा आदर्श आचार संहिता, पेड न्यूज, विज्ञापन अधिप्रमाणन, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण व विभिन्न वस्तुओं की बाजार मूल्य दरों की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी रवि जैन ने कहा कि लोकसभा चुनाव के तहत चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों को सीविजिल के माध्यम से प्राप्त कर, निर्धारित समयावधि में उनका निस्तारण किया जाएगा। सुविधा पोर्टल के माध्यम से राजनैतिक दलों व प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार हेतु सभा, रैली, लाउडस्पीकर, वाहन आदि की अनुमतियां ऑनलाईन ही जारी की जाएंगी। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता की शतप्रतिशत पालना सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि फ्लाईंग स्कवाड टीमें सभी संबंधित अधिकारियों मोबाईल नम्बर रखें, जिससे आवश्यकता होने पर उनसे तत्काल सम्पर्क किया जा सके। उन्होंने कहा कि सीविजिल ऎप का पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे अधिकाधिक आमजन को इसकी जानकारी हो और वे आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतों को दर्ज करवा सकें। उन्होेंने कहा कि लोकसभा चुनाव हेतु प्रत्याशी द्वारा चुनाव व्यय की सीमा 70 लाख रूपये है। उन्होेंने बताया कि चुनाव प्रचार हेतु काम में आने वाली विभिन्न वस्तुओं की बाजार दरों का निर्धारण किया गया है, इसके तहत खाद्य सामग्री, वाहन किराया, टेंट, साउंड सिस्टम, विज्ञापन, ऑफिस किराया, पोस्टर-बैनर आदि की दरें निर्धारित की गई हैं। वही डीआईओ प्रेमप्रकाश व एसीपी घनश्याम गोयल के निर्देशन में जिला मास्टर ट्रेनर (आई.टी.) दीपा देवड़ा द्वारा पीपीटी व लाइव पोर्टल के माध्यम से सी-विजिल को प्रायोगिक रूप से प्रदर्शित किया गया व शिकायत प्राप्त होने से लेकर उनके समाधान करने तक की सम्पूर्ण जानकारी दी गई। इस अवसर पर कांग्रेस के प्रतिनिधि गोकुलचंद सैनी, एनसीपी के कैप्टन मोहनलाल, भाजपा के योगेन्द्र मिश्रा, सीपीआई (एम) के सुमेर सिंह बुडानिया, एटीओ राजकुमार, अम्मीलाल मूंड सहित एआरओ व उनकी तकनीकी टीम, फ्लाईंग स्कावड टीम के सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button