चुरूताजा खबर

10 वर्ष पूर्व बने आधार कार्ड होंगे अपडेट

सीपी मनोज गर्वा ने बताया

चूरू, दस साल पूर्व बनाए गए ऎसे आधार कार्ड जिनका बाद में अपडेशन नहीं किया गया है, ऎसे आधार धारकों के दस्तावेज अपडेट किए जाएंगे। एसीपी मनोज गर्वा ने बताया कि आधार नम्बर का उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं में सत्यापन के लिए किया जा रहा है। इन योजनाओं व सेवाओं का लाभ उठाने के लिये आधार नम्बर धारकों को अपने नवीनतम व्यक्तिगत विवरण से आधार डेटा को अपडेट रखना अपेक्षित है ताकि आधार नम्बर धारक के प्रमाणीकरण-सत्यापन में असुविधा ना हो। इसी क्रम में यूआईडीएआई नई दिल्ली द्वारा यह निर्देश प्रसारित किये गये हैं कि ऎसे व्यक्ति जिन्होने अपना आधार 10 वर्ष पूर्व बनवाया था एवं तदोपरांत विगत सालों में कभी भी अपडेशन नहीं करवाया है, ऎसे आधार धारकों के दस्तावेज अपडेट किए जाएंगे। सभी आधार नम्बर धारकों को यूआईडीएआई द्वारा दस्तावेज अपडेट की सुविधा निर्धारित शुल्क के साथ प्रदान की गई है, जिसके द्वारा आधार नम्बर धारक व्यक्तिगत पहचान के प्रमाण (पीओआई) और पते के प्रमाण (पीओए) दस्तावेजों को आधार डेटा में अपडेट कर सकता है। इसी सुविधा को यूआईडीएआई के मॉय आधार पोर्टल पर ऑनलाईन एक्सेस किया जा सकता है या किसी भी नजदीकी आधार नामांकन केन्द्र पर जाकर इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button