झुंझुनूताजा खबर

भामाशाह ललित रुंगटा का जिले में प्रवास के दौरान किया अभिनन्दन

भामाशाह ललित रुंगटा के जिले में प्रवास के दौरान

झुंझुनू, मंड्रेला निवासी नासिक प्रवासी भामाशाह ललित रुंगटा के जिले में प्रवास के दौरान 3 नवंबर गुरुवार प्रातः होटल बगड़ इन में श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था की ओर से उनका अभिनंदन ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान एवं सीए पवन केडिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी पूजा रुंगटा एवं उनके सुपुत्र निखिल व अखिल रुंगटा एवं पुत्रवधू माया रुंगटा सहित परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। सभी रुंगटा परिवार का माल्यार्पण के साथ दुपट्टा ओढाकर ललित रुंगटा को अभिनंदन पत्र भेंट किया गया।

विदित है कि ललित रुंगटा सेठ मोतीलाल कॉलेज के पूर्व छात्र हैं, मंड्रेला कस्बे में 2 नवंबर को विभिन्न स्कूलों एवं अन्य संस्थाओं में उनका और उनके परिवार का नागरिक अभिनंदन किया गया वे हमेशा जमीन से जुड़े हुए बहुत ही सादगी पसंद व्यक्ति है। नासिक में समाज सेवा तथा बिल्डर के रूप में अभूतपूर्व ख्याति प्राप्त की है इसके लिए हाल ही में उन्हें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा नासिक रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर उन से चर्चा के दौरान उन्हें सेठ मोतीलाल कॉलेज में आगामी छात्रवृत्ति वितरण समारोह के लिए आमंत्रित किया गया जिसके लिए उन्होंने न केवल आने की स्वीकृति दी है अपितु छात्रवृत्ति भी दिए जाने की सहमति जताई है। झुंझुनू में भी श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वाधान में कोरोना काल में उन्होंने राशन सामग्री, मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण में सहयोग तथा हर वर्ष जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण करवा कर सामाजिक सरोकारों में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button