83 साल की वृद्ध महिला को दी बड़ी राहत
अब बतूल बानों को मिलेगा सभी सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ
सीकर, जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी की अध्यक्षता में 3 जून को ग्राम पंचायत रोहलसाहबसर में आयोजित रात्रि चैपाल में मोहम्मद युनुस खां ने पेश होकर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी से निवेदन किया कि प्रार्थी की माताजी बतूल बानों पत्नी यासीन खां निवासी रोहलसाहबसर जिनकी एक जनवरी 1939 है। वृद्धा के अंगुलियों के फिंगर प्रिन्ट व आंखों के मार्क मशीन नहीं आने के कारण आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है एवं प्राथी की माता को कोई सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। प्रार्थी मोहम्मद युनुस खां ने बताया कि प्रार्थी व उसकी वृद्धा माता आधार बनवाने के लिए घूम-घूम कर परेशान है तथा प्रार्थी ने बताया कि अब तो ऐसे लगने लगा है कि आधार कार्ड नहीं बन पायेगा। जिला कलेक्टर ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सूचना प्राद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक को निर्देशित किया कि आधार कार्ड बवाने की समस्त कार्यवाही की पालना करते हुए प्रार्थी की माता का आधार कार्ड अतिशीध्र बनवाया जाना सुनिश्चित करें। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार सूचना प्राद्योगिकी विभाग ने एक सप्ताह के भीतर प्रार्थीया का आधार कार्ड बनवाकर प्रार्थी को साॅफ्ट काॅपी भिजवा दी गयी । अब बतूल बानों को सभी सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ मिलेगा। जब प्रार्थी को दूरभाष पर इस संबंध में बताया गया तो प्रार्थी ने प्रसन्न होकर प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से जिला कलेक्टर को धन्यवाद ज्ञापित करेगा। प्रार्थी बहुत प्रसन्न हुआ और उसने प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।