चिकित्साताजा खबरसीकर

बाट माप सही नहीं पाए जाने पर 9500 रूपए का जुर्माना वसूला

खाद्य वस्तुओं के चार और दवाइयों के दो सैम्पल लिए

सीकर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मंगलवार को खाटूश्यामजी में कार्रवाई की गई। इस दौरान खाद्य वस्तुओं की दुकानों पर जाकर चिकित्सा के दल ने खाद्य वस्तुओं की जांच की और चार सैम्पल लिए। जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी के निर्देशन में मंगलवार को चिकित्सा, रसद, औषधि नियंत्रक विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान श्री संत मिष्ठान भण्डार, श्री सैनी मिष्ठान भण्डार, न्यू मंदिर मिष्ठान भण्डार, मोरछड़ी मिष्ठान भण्डार के यहां से बेसन बूंदी लड्डू का एक, मावा पेडा के दो और मावा का एक सैम्पल लिया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ अजय चैधरी ने बताया कि औषधि नियंत्रक विभाग की ओर से मेडिकल स्टोर की जांच की गई। इस दौरान गणेश मेडिकल एजेंसी के यहां से पेन्टापरोल गेस्टो कैपसूल व धनलक्ष्मी मेडिकल एजेंसी के यहां से डायक्लोफेनिक पोटेशियम एण्ड पेरासिटामोल टेबलेट का सैम्पल लिया गया।

इस दौरान बाट माप विभाग की ओर से बाट माप की जांच की गई। दल ने आधा दर्जन से अधिक दुकानों पर जाकर जांच की। छह दुकानों पर बाट माप सही नहीं पाए जाने पर चालान काटे गए और 9 हजार 500 रूपए का जुर्माना वसूला गया। जांच दल में एफएसओ मदन बाजिया, बाट माप विभाग के गणेश योगी, औषधि नियंत्रक विभाग के डीसीओ बलदेवाराम चैधरी, गजानंद कुमावत शामिल थे।

Related Articles

Back to top button