निजी बस व दूध टैंकर की हुई आमने-सामने भीषण भिड़ंत
दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] दांतारामगढ़ में देर रात्रि भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें एक युवक की मौत हो गई व 13 लोग घायल हो गए। पलसाना सरस डेयरी का दूध टैंकर व निजी बस की आमने-सामने भिड़ंत होने से सरस दुग्ध वाहन के चालक की मृत्यु हो गई। एएसआई ताराचंद यादव ने बताया कि गोगावास बस स्टैंड पर माताजी के मंदिर के पास रींगस से दांता की ओर बस आ रही थी और दांता से दुग्ध वाहन जा रहा था दोनों में आपस में आमने-सामने भिड़ंत होने से दुग्ध वाहन चालक धर्मेंद्र सुंडा पुत्र बृजमोहन सुंडा जाति जाट उम्र 38 निवासी मदनी मंडा की मृत्यु हो गई। दुर्घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर दांतारामगढ़ पुलिस व 108 एंबुलेंस पहुंची। सभी घायलों को सीएचसी दांता लाया गया वहीं इलाज के दौरान दुग्ध वाहन चालक की मौत हो गई। बस में 30 से 35 सवारियां सवार थी। 13 घायलों में से गंभीर घायल चार पुरुष व एक महिला को सीकर रेफर कर दिया गया है बाकी सभी घायलों का सीएचसी दांता में प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई हैं। भयंकर एक्सीडेंट की खबर सुनकर सीएचसी दांता में लोगों का काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी।