औचक निरीक्षण में
खंडेला [अरविन्द कुमार] सीकर जिले के खंडेला में प्रशासनिक सुधार विभाग के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर के आदेश पर आज उपखंड अधिकारी रणजीत सिंह ने तहसीलदार सुमन चौधरी व विकास अधिकारी रोमा सहारण के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर राजकीय कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समय पर कार्यालय नहीं आने वाले कार्मिकों की पोल खुल गई। निरीक्षण में अधिकतर कार्यालयों की हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई। सुबह 9:40 से 9:50 तक किए गये निरीक्षण में जल ग्रहण एवं विकास कार्यालय, ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय व कृषि विभाग कार्यालयों पर ताले लटके हुए मिले वही नगर पालिका, अजमेर विद्युत वितरण निगम, महिला एवं बाल विकास विभाग व सार्वजनिक निर्माण विभाग में भी अधिकतर कार्मिक अनुपस्थित मिले। टीम द्वारा उपखंड मुख्यालय के कुल 18 राजकीय कार्यालयों का निरीक्षण किया। 230 कार्मिकों में से केवल 107 कार्मिक ही उपस्थित मिले। सभी अनुपस्थित कार्मिकों को उपखंड अधिकारी द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी कर रिपोर्ट जिला कलेक्टर को भेजी गई है।