राज्य सरकार की वर्षगांठ पर
प्रभारी मंत्री करेंगे पत्रकारों से बातचीत
चूरू, वर्तमान राज्य सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रभारी मंत्री एवं तकनीकी शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद तथा सूचना एवं जनसंपर्क राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग तथा जिला प्रभारी सचिव सूचना एवं जनसंपर्क आयुक्त नीरज के पवन विभिन्न आयोजनों में शिरकत करेंगे। जिला कलक्टर संदेश नायक ने बताया कि 20 दिसम्बर को प्रातः 7.30 बजे से 8.30 बजे तक कलेक्ट्रेट से नेचर पार्क तक पहला सुख निरोगी काया की थीम पर ‘रन फॉर निरोगी राजस्थान’’ दौड़ का आयोजन किया जायेगा। दौड़ में जिला स्तरीय अधिकारी/ कार्मिक, चिकित्साकर्मी, छात्र-छात्राएं एवं आम नागरिक भाग लेंगे। इसके बाद सवेरे दस बजे जिला मुख्यालय स्थित राजकीय डीबी जनरल अस्पताल में निरोगी राजस्थान जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। प्रभारी मंत्री डॉ सुभाष गर्ग के मुख्य आतिथ्य में होने वाली इस कार्यशाला में प्रभारी सचिव नीरज के पवन, जिला कलक्टर संदेश नायक सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, चिकित्सक उपस्थित रहेंगे तथा निरोगी जीवन शैली के संबंध में विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिया जाएगा। इस दौरान निरोगी राजस्थान प्रदर्शनी के माध्यम से विस्तृत रूप से योजना की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी तथा ऎलोपैथी के साथ-साथ होम्योपैथिक, आयुर्वेद, यूनानी चिकित्सा पद्धति पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। इस दौरान एनसीडी शिविर में काउन्सलर द्वारा विभिन्न रोगों से बचाव के लिए स्वस्थ रहने हेतु जागरुक किया जायेगा। निरोगी राजस्थान कार्यक्रम के अवसर पर प्रभारी मंत्री द्वारा राजीविका, उद्योग, महिला एवं बाल विकास, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), कृषि, सहकारिता एवं श्रम विभाग के लाभार्थियों को लाभ वितरण किया जायेगा। इसके बाद प्रभारी मंत्री सूचना केंद्र में जिला स्तरीय प्रदर्शनी ‘‘वर्ष एक, फैसले अनेक’’ का उद्घाटन करेंगे। प्रदर्शनी में प्रदेश स्तरीय विकास योजनाओं के साथ-साथ जिले में वर्तमान राज्य सरकार के गत एक वर्ष में अर्जित उपलब्धियों को फ्लेक्स बोड्र्स के जरिये आमजन के अवलोकनार्थ प्रदर्शित किया जायेगा। प्रदर्शनी 20 से 22 दिसम्बर तक आमजन के अवलोकनार्थ खुली रहेगी। प्रदर्शनी उद्घाटन के पश्चात् प्रभारी मंत्री जिला परिषद सभाकक्ष चूरू में जिला प्रशासन व सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, चूरू द्वारा प्रकाशित ‘जिला दर्शन’ पुस्तिका का विमोचन करेंगे तथा वर्तमान सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों को लेकर ‘‘प्रेस वार्ता’’ करेंगे। इसके बाद जिला प्रभारी मंत्री महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्र के छात्रावास का शुभारंभ करेंगे तथा रतननगर में अंबेडकर भवन का उद्घाटन करेंगे। जिला कलक्टर संदेश नायक ने गुरुवार को सूचना केंद्र तथा डीबी जनरल अस्पताल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया तथा नोडल अधिकारी डॉ नरेंद्र चौधरी, सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा, पीआरओ कुमार अजय, आईसीडीएस उपनिदेशक संजय कुमार सहित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।