ताजा खबरसीकर

आगाज फाउंडेशन ने दो दर्जन गांवो में जरूरतमंद लोगों को की राशन सामग्री वितरित

वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए

दांतारामगढ़, [नरेश कुमावत] वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए कोई भूखा नहीं सोए इस सोच को देखते हुऐ आगाज फाउंडेशन ने करीब दो दर्जन गांवों में जरूरतमंदो को राशन सामग्री व मास्क वितरित किए। आगाज फाउंडेशन के संचालक जयन्त निठारवाल ने बताया कि वैश्विक महामारी के चलते चल रहे लोग डाउन के तहत गांव में कई परिवार ऐसे हैं जिनके सामने राशन सामग्री की भयंकर दिक्कत आ चुकी है। ऐसे लोगों को चिन्हित कर आगाज फाउंडेशन के जरिए राशन सामग्री पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें दुधवा, बासड़ी कला, बासड़ी खुद॔, नयाबास , धिरजपुरा, रेटा,रामपुरा,अहीर की ढाणी, उदयपुरा,जीवणपुरा, मोहनपुरा, रलावता , जीणमाता , गनोड़ा,लिछमणपुरा,रेटा, मालियों की ढाणी, कोछोर, अलोदा, सामेर, डुकिया, तुलसीरामपुरा , सवाईपुरा, रूपगढ, ठेहट, भवानीपुरा, रूपपुरा,सुखपुरा, सेपटो की ढाणी, चिहाला, रधुनाथपुरा, सेवा की ढाणी गांवो में राशन सामग्री व मास्क वितरित किए। इस अवसर पर ,अजय बुरड़क ,नरेन्द्र शर्मा, जगनाथ मीणा, बिरदीचंद कुमावत,अशोक पारीक , राजकुमार जैन, श्याम सैन ,हरिप्रसाद, ताराचंद निठारवाल, मुकेश निठारवाल , राकेश,प्रदीप निठारवाल आदि युवा मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button