चारागाह भूमि पर कब्जे को लेकर 52 लोगों को नोटिस
खण्डेला [अरविन्द कुमार] खण्डेला पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ढाल्यावास में चारागाह की भूमि पर कब्जे को लेकर 52 लोगों को नोटिस दिया गया है। ग्रामीणों ने इस कार्यवाही को भेदभाव और राजनीति द्वेषपूर्ण बताया है। एडवोकेट राजेन्द्र जाखड़ ने बताया कि भेरूराम सैनी पिछले 30 वर्षों से थड़ी रखकर अपना जीवन यापन कर रहा है। राजनीतिक द्वेषता राजीव गांधी सेवा केंद्र के पुराने गेट को बंद करके एवं सरकारी राशि का दरुपयोग कर के भैरूराम सैनी की थड़ी एवं टिनशेट के बीच से नए गेट का निर्माण करते हुए रास्ता निकालने की कार्यवाही की जा रही है।जो गलत एवं भेदभावपूर्ण है। तहसीलदार सुमन चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत ढालयवास में चारागाह की भूमि पर अतिक्रमण को लेकर ग्राम पंचायत और ग्रामीणों ने शिकायत की थी। शिकायत के बाद सीमाज्ञान करके 52 लोगो को नोटिस जारी किया गया है नियमानुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी। विकास अधिकारी रोमा साहरण ने बताया कि ग्राम पंचायत में चारदीवारी का निर्माण कार्य किया गया था।पहले ग्राम पंचायत का मुख्य गेट एक कोने में था। अब ग्राम पंचायत के गेट को सेंटर में बनाने की प्रकिया चल रही थी। गेट के सामने एक चाय वाले कि थड़ी आ रही है। यह चारागाह की भूमि है, जिस पर लोगो ने कब्जा कर रखा है। पंचायत के द्वारा किसी द्वेषपूर्ण कार्य नही किया जा रहा है। उच्च अधिकारियों को भी वास्तविक स्थिति से अवगत करवाया गया है।