झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

आयरन लेडी इंदिरा गांधी की जयंती मनाई

न्यू ईडन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में

सिंघाना, स्थानीय न्यू ईडन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आजाद भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री और आयरन लेडी इंदिरा गांधी की जयंती पर विद्यालय में श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. अनीता ने भारत रत्न एवं देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 102 वी जयंती पर उनको नमन किया तथा प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संस्था निदेशक डॉ. अनिल गोदारा ने कहा कि इस दुनिया में दो प्रकार के लोग हैं पहले वह जो, काम करते हैं दूसरे वह जो श्रेय लेते हैं। ज्यादातर लोग पहले समूह में रहने की कोशिश करते हैं वहां कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है परंतु युगपुरुष कठिन मार्ग को चुनता है , जो इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी जैसे महान लोग चुनते हैं राष्ट्र की एकता अखंडता के लिए अपना जीवन न्योछावर करने वाली आधुनिक भारत के निर्माता के रूप में इंदिरा गांधी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। मंच का संचालन संजय कुमार ने किया इस अवसर पर स्टाफ सदस्य भीम सिंह, आजाद सिंह , अजीत कुमार, मनोज कुमार, विजेंद्र सैनी, सुशीला ,सुमित्रा , सुनीता सिंह , सुनील कुमार, बाबूलाल, सरोज चोपड़ा इत्यादि भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button