न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में
झुंझुनू, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में एन.एस.एस. की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाकर कौमी एकता सप्ताह का शुभांरभ किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने राष्ट्र की एकता व अखण्डता को बनाये रखने का आह्रान किया। प्राचार्या डॉ. सुमन जानूं ने बताया कि हमारा देश ‘‘हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई, आपस में सब भाई-भाई’’ की नीति पर चलता है जो हमारी एकता का परिचायक है। एन.एस.एस. प्रभारी सुमन चौधरी ने कौमी एकता सप्ताह की सात दिवसीय रूपरेखा प्रस्तुत की। प्रभारी डॉ. रिया ने बताया कि एक राष्ट्र, एक राष्ट्रगीत, एक राष्ट्रगान, एक राष्ट्रभाषा हमारी एकता के संकेत है, हमें मानवता को महत्व देना चाहिए। इस अवसर पर समस्त स्टाफ व स्वयंसेविकाएं उपस्थित थी।