झुंझुनूताजा खबर

कल 8 जून से शुरू होगा भाजपा का बूथ सम्पर्क अभियान

प्रत्येक मंडल में वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में होगी अभियान की शुरुआत

झुंझुनूं , भारतीय जनता पार्टी कल 8 जून से बूथ सम्पर्क अभियान की शुरुआत करेगी। पार्टी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक वर्ष के कार्यकाल में हुए ऐतिहासिक कार्यों की जानकारी देने घर घर जायेंगे तथा इस दौरान प्रधानमंत्री का पत्र भी जनता को सोपेंगे। अभियान की शुरुआत करने के लिए जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को मंडलवार जिम्मेदारी सौंपी है। जिसके अनुसार सांसद नरेन्द्र कुमार को उदयपुरवाटी शहर, विधायक सुभाष पूनिया को सूरजगढ़ शहर, पूर्व मंत्री सुन्दर लाल को चिड़ावा शहर, जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया को बालाजी ग्रामीण, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा को बगड़ शहर, पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर को मेहाड़ा ग्रामीण, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी को बसावा ग्रामीण, सुशीला सीगडा को बिरमी ग्रामीण, धर्मपाल गुर्जर को जसरापुर ग्रामीण, कैलाश मेघवाल को डुलानिया ग्रामीण, राजेंद्र भांबू को झुंझुनू शहर, योगेन्द्र मिश्रा को नवलगढ़ शहर,अमर सिंह तंवर को देवरोड़ ग्रामीण, विकास शर्मा को पचेरी ग्रामीण, प्यारे लाल ढूकिया को मलसीसर ग्रामीण, रतन सिंह तंवर को बुहाना ग्रामीण, सोमवीर लांबा को सूरजगढ़ ग्रामीण,नीता यादव को कुहाडवास ग्रामीण, सुभाष स्वामी को चिड़ावा ग्रामीण, दिनेश धाबाई को मंडावा शहर, सुरेन्द्र सोनी को पिलानी शहर,डा. राजेश बाबल को अलसीसर ग्रामीण,अतुल कुमार को नूआं ग्रामीण, द्वारका प्रसाद सैनी को बिसाऊ शहर, इंद्रराज सैनी को झुंझुनू ग्रामीण, संजय मोरवाल को कुलोद ग्रामीण, सरजीत चौधरी को मंड्रेला ग्रामीण, सुनील लांबा को सुलताना ग्रामीण, शीशराम राजोरिया को मुकुन्दगढ़ शहर,रवि सैनी को कारी ग्रामीण, बिजेंद्र सुंडा को डूमरा ग्रामीण, कृष्ण गोपाल जोशी को चेलासी ग्रामीण, कुबेर सिंह शेखावत को छापोली ग्रामीण,महेश सैनी को चंवरा ग्रामीण,पवन शर्मा को गुढ़ा ग्रामीण, उमराव सिंह कुमावत को खेतड़ी शहर,मदन लाल सैनी को खेतड़ी नगर, सतीश गजराज को सिंघाणा ग्रामीण,भागीरथ सिंह निर्वाण को बबाई ग्रामीण मंडल का प्रभारी बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button