सांसद हनुमान बेनीवाल ने
झुंझुनूं, आज रविवार को नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जिले में स्थित खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स के पुनः संचालन की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा। पत्र में बताया गया कि देश में वर्ष 1975 से पूर्व तांबे का आयात रूस व् चीन तथा अन्य देशो से किया जाता था। उसके बाद राजस्थान के झुंझुनू जिले में खेतड़ी नगर में स्मेलटर प्लांट की स्थापना हुई तो यह हर माह औसतन 3500 टन शुद्ध तांबे की सिल्लियां बनने लगी और 10 हजार से भी अधिक लोगो को रोजगार मिलने लगा। परन्तु पुरानी तकनिकी तथा गलत नीतियों के कारण 23 नवम्बर 2008 को यह स्मेलटर प्लांट बंद कर दिया गया और 2006 मे इसे निजी हाथो में देने की तैयारी कर ली गयी। परन्तु मजदुर संघटनो के विरोध के कारण तत्कालीन सरकार यह निर्णय नहीं ले पाई और सुप्रीम कोर्ट के स्टे के बाद 23 अगस्त 2006 को केंद्र सरकार ने हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के पुनर्गठन की बात भी कही। उनके द्वारा मांग की गई कि इसे नई तकनिकी के साथ एव सरकार के स्तर पर पुनः शुरू की जाये ताकि तांबे के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाया जाये साथ ही हजारो बेरोजगारों को पुनः रोजगार प्राप्त हो सके। जिला संयोजक रालोपा झुंझुनूं राकेश कुमार ने पत्र के बारे में जानकारी दी।