झुंझुनूताजा खबर

आजम भाटी ने किया अपना घोषणा पत्र जारी

वार्ड 34 के कांग्रेस प्रत्याशी जुबेदा बानो का प्रतिनिधित्व कर रहे

चुनाव प्रचार प्रसार के आखिरी दिन डॉर-टू-डॉर मिले वार्डवासियों से

झुंझुनू , वार्ड नम्बर 34 से कांग्रेस प्रत्याशी जुबेदा बानो का प्रतिनिधित्व कर रहे आजम भाटी ने गुरूवार को मोहल्ला नायकान में अपना घोषणा पत्र जारी किया। उन्होंने घोषणा पत्र में वार्ड की पानी, विद्युत,सड़क,सीवरेज लाईन,पार्क,नाली,डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, खादय सुरक्षा में नाम अंकित करना, प्रत्येक वार्डवासी का दस्तावेज तैयार करना, वार्ड के बेरोजगार युवाओं को ऋण उपलब्ध करवाना, वार्ड में वृद्धावस्था, विशेष योग्यजनों को पेंशन दिलवाने, वार्ड को मोर्डन एवं हाईटैक बनाने सहित अनेक वार्ड संबंधी 29 समस्याओं का निस्तारण करने के लिए घोषणा पत्र जारी किया। भाटी ने बताया कि वार्ड में पिछले वर्षो विकास के नाम पर घोखा हुआ है, आमजन की समस्याओं को दूर करने के लिए पूर्व प्रतिनिधियों ने वोट लेकर वार्डवासियों के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने बताया कि वार्ड में कांग्रेस पार्टी की स्थिति वर्तमान में मजबूत है, इस चुनाव में उन्हें जनता ने चुनने का मन बना लिया है। उन्होंने वार्ड में हजारों के हुजुम के साथ डॉर-टू-डॉर वार्डवासियों से मुलाकात की। उल्लेखनीय हैं कि आजम वर्तमान में चोपदार समाज के अध्यक्ष, झुंझुनू अल्पसंख्यक ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष तथा समाज सेवी है, जिससे कारण वार्ड 34 में इनकी सभी समुदाय में मजबूत एवं अच्छी खाशा पकड़ मानी जाती है। आजम पिछले 9 वर्षो में वार्ड में सक्रिय है। घोषणा पत्र जारी करने के बाद प्रत्याशी हाजन जुबेदा बानो के समर्थन में रैली का आयोजन किया। जिसमें वार्ड के सैकेड़ों लोगों ने भाटी के पक्ष में वोट मांगे।

Related Articles

Back to top button