अपराधचुरू

फिल्म मिमी की शूटिंग में पहुंची असली पुलिस, शूटिंग रोकी

उपकरण किए सीज

चूरू [नीरज सैनी ] जिला मुख्यालय पर गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब फिल्म की शूटिंग में असली पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने फिल्म की शूटिंग को रूकवाकर फिल्म निर्माण से जुड़े उपकरण सीज कर लिए। यहां फिल्म की शूटिंग प्रशासन की बिना अनुमति के की जा रही थी। फिल्म की शूटिंग केसर बालिका स्कूल के पास की जा रही थी। शूटिंग रुकने से फिल्म कलाकार मायूस हो गए।
-पंकज त्रिपाठी और कृति सेनन पर फिल्माए जा रहे थे दृश्य
चूरू में गुरुवार को बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी और कृति सेनन पर फिल्म मिमी के दृश्य फिल्माए जा रहे थे। लेकिन इस संबंध में किसी सक्षम अधिकारी से अनुमति नहीं ली गई थी। फिल्म मिमी का पहला शेडयूल राजस्थान से ही शुरू हुआ है। जिला कलक्टर संदेश नायक ने बिना अनुमति के हो रही फिल्म की शूटिंग को लेकर पुलिस को निर्देश दिए थे। उसके बाद मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने शूटिंग रुकवाने की कार्रवाई को अमली जामा पहनाया। चूरू में पिछले कुछ दिनों से इस फिल्म की शूटिंग की जा रही थी।

Related Articles

Back to top button