झुंझुनूताजा खबर

आकाशीय बिजली गिरने से माँ व बेटे की मौत

ओलावृष्टि से मरुधरा पर छाई श्वेत चादर

सीकर [अरविन्द कुमार ],झुंझुनू – जिले के खण्डेला थाना इलाके के चौकड़ी गाँव में आकाशीय बिजली गिरने से खेत मे काम कर रहे माँ व बेटे की मौत हो गयी और पुत्री घायल हो गयी। घायल अंजू का खण्डेला के राजकीय चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। एएसआई भवानी शंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि बलदेव सिंह खण्डेला ने रिपोर्ट दी है कि उसकी भाभी ,भतीजा और भतीजी खेत मे कार्य कर रहे थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से सुबिता पत्नी चौथमल निवासी श्यामनगर चौकड़ी और गुरमीत पुत्र चौथमल निवासी श्यामनगर चौकड़ी की मौत हो गयी व घायल भतीजी अंजू का राजकीय चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए ! वही झुंझुनू जिले की बात करें तो कई स्थानों पर अच्छी बारिश होने के समाचार मिले हैं वहीं जिले के गांगियासर में तेज बारिश के साथ ओलों की ऐसी बौछार हुई कि मरुधरा पर श्वेत चादर नजर आने लगी और नजारा जम्मू कश्मीर का सा लगने लगा। वही झुंझुनू शहर में भी देर शाम अच्छी बारिश हुई जिसके बाद से शहर की सड़कों पर लबालब पानी भर गया। झुंझुनू के गांधी चौक पर बारिश होने से काफी मात्रा में सड़क पर पानी इकट्ठा हो गया जिससे राहगीरों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं वही जिन स्थानों पर ओलावृष्टि हुई है वहां पर फसल में नुकसान होने की आशंका भी व्यक्त की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक शेखावाटी के विभिन्न क्षेत्रों अच्छी बारिश होने के लगातार समाचार मिल रहे थे।

बाईट भवानीशंकर एएसआई

Related Articles

Back to top button