सेवा स्तरीय अनुबंध के उल्लंघन के कारण
झुंझुनू, सरकार द्वारा किये अनुबन्ध के आधार पर ई-मित्र कियोस्कों द्वारा सेवायें प्रदान की जाती है। जिले में पूर्व के कुछ महीनों में स्थापित कियोस्क धारकों की नियमानुसार विभागीय जाँच की गई जिसमें पाया गया कि कियोस्क की स्थापना निर्धारित मापदण्डों के अनुसार नहीं की गई है। अलसीसर क्षेत्र में स्थानीय सेवा प्रदाता के सात कियोस्क धारक मुज्जमिल अहमद, रविन्द्र कुमार, जुगल किशोर दानोदिया, सज्जन कुमार सिंघल, रजत स्वामी, रणजीत स्वामी, विक्रम सिंह, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र बनवायेे बिना ही कार्य कर रहे थे। इनके अलावा अलसीसर क्षेत्र में कियोस्क धारक मुज्जमिल अहमद व नवलगढ़ क्षेत्र में कियोस्क धारक इकबाल अली अपने कियास्क के साथ किसी अन्य व्यक्ति का आधार कार्ड का उपयोग करते हुए कार्य कर रहे थे। इन अनियमितता के चलते जिला कलक्टर रवि जैन के निर्देश पर सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के एसीपी उपनिदेशक घनश्याम गोयल ने इन नो ई-मित्र कियोस्क धारकों पर कार्यवाही करते हुए इनको स्थाई रूप से बन्द कर दिया।