ताजा खबरसीकर

सीकर में मतदान जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित

सीकर जिले में मतदान जागरूकता के अन्तर्गत 18 से 20 अक्टूबर को आंगनबाड़ी मानदेय कर्मियों के द्वारा घर-घर सर्वे के द्वारा 1, 16 , 297 मतदाताओं को जागरूक किया गया। 20 अक्टूबर (शनिवार)को जिले की समस्त माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रार्थना स्थल पर 1,26,400 विद्यार्थियों को उनके अभिभावकों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलवाई गई। सभी विधानसभा क्षेत्रों में उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार, प्रधानाचार्य शामिल रहे। 20 अक्टूबर को जिले के समस्त उपखण्ड पर दिव्यांगजनों को ईवीएम वीवीपैट के बारे में जानकारी दी गई। जिला मुख्यालय पर श्री कल्याण राउमा विद्यालय के सभागार में दिव्यांगजनों को मतदान जागरूकता के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप नोड़ल अधिकारी अनुपम कायल, उपखण्ड अधिकारी गरिमा लाटा, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता ओमप्रकाश राहड़, जिला साक्षरता अधिकारी राकेश लाटा ने महत्वपूर्ण जानकारी दी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button