गांव देसुसर से सोती जाने वाले आम रास्तें का
गांव देसुसर से सोती जाने वाले आम रास्तें का अतिक्रमण हटवा कर खुलवाने की मांग को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण बीरबलराम, सुरेंद्रसिंह मेव, कमलेश गुर्जर, छितरमल आदि की ओर से दिए ज्ञापन में उल्लेख किया है कि देसुसर- सोती जाने वाला आम रास्ता पिछले 12 माह से बंद पड़ा है जिस पर लोंगो ने अतिक्रमण कर रखा है जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हेाती है। इस रास्तें को खुलवाने की मांग को लेकर ग्रामीण सरपंच से भी मिले चुके है लेकिन कोई कार्रवाही नही की जा रही है। अतिक्रमण होने से रास्तें की चौड़ाई मात्र 2 फीट रहा है। जबकि इस रास्तें की चौड़ाई 22 फीट है, तथा रास्तें पर 14-15 मकानों की आबादी है जिनको आवागमन में परेशानी हो रही है साथ ही विद्यालय खुलने के कारण बच्चों को लेने आने वाली बसें भी नही आ पाती है जिससे बच्चें भी स्कूल नही जा पा रहे है। ग्रामीणों ने खातेदारों की जमीन को नाप कर 22 फीट का रास्तें को दुरस्त करवाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है की उक्त रास्ता कागजों में तो खुला हुआ है लेकिन धरातल पर यह रास्ता बंद पड़ा है।