ताजा खबरसीकर

आमजन से अपील है घर पर रहें सुरक्षित रहें

आमजन की जरूरतों को देखते हुए आज से खोला गया मॉडिफाईड लॉकडाउन

रानोली,[राजेश कुमावत] जिले में आमजन की जरूरतों को देखते हुए आज सोमवार से मॉडिफाईड लॉकडाउन खोला गया जिसमें लोगों ने घरों से बहार निकलना शुरु कर दिया। बैंकों, राशन डीलरों के पास भीड़ देखने को नजर आई। पुलिस भी पुरी तरह सक्त है वहीं सीओ ग्रामीण राजेश आर्य ने बताया कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से बहार ना निकले जिला कलेक्टर द्वारा पास जारी किए है तथा कुछ सरकारी दफ्तरों में छुट है उनको पास दिखाकर ही जाने दिया जाऐगा। वहीं सीओ ग्रामीण ने बताया आज रानोली, पलसाना में भी बिना काम घर से बहार घूमने वाले कई वाहनों पर कार्रवाई की गई और उन्हें घर से बहार ना निकलने की हिदायत दी गई पुलिस की आमजन से अपील है अनावश्यक रुप से घर से बहार ना निकले बैंकों तथा राशन डीलरों की दुकानों पर एक साथ भीड़ लगाकर ना खड़े हो और कोई व्यक्ति अगर अपने बहुत ही जरूरी आवश्यक काम से बहार निकलता हैं तो मास्क लगाकर ही निकले अन्यथा उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

Related Articles

Back to top button