ताजा खबरपरेशानीसीकर

आनासागर को पॉलीथिन मुक्त करने के लिए चलाया अभियान

रींगस नगरपालिका के तत्वावधान में

रींगस (अरविन्द कुमार) , महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर रींगस नगर पालिका द्वारा केंद्र सरकार की स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत आनासागर को पॉलीथिन मुक्त करने की मुहिम छेड़ी गई। जिसमें कस्बे की स्वयंसेवी संस्थाओं सहित सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों ने भाग लिया। पालिका अध्यक्ष बाबूलाल कुमावत ने बताया कि केंद्र सरकार की स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत रींगस नगरपालिका के तत्वावधान में आनासागर को पॉलीथिन मुक्त करने के लिए अभियान चलाया गया। जिसमें सीसीए शिक्षण संस्थान, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भारतीय स्कूल, वेदांता स्कूल, युवा विकास मंच, स्टार एकता ग्रुप, आरंभ मानव सेवा फाउंडेशन, नवयुवक मंडल आदि संस्थाओं ने भाग लिया। गौरतलब है कि कुछ वर्षों पूर्व आनासागर में तीज पर्व, गणगौर मेला, जलझूलनी एकादशी पर्व आदि धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होता था। लेकिन रींगस नगर पालिका प्रशासन की बेरुखी के चलते आनासागर को कचरा संग्रहण केंद्र का रूप दे दिया गया। वार्ड संख्या 8 के पार्षद अखिलेश भातरा के प्रयासों से वर्तमान नगर पालिका बोर्ड द्वारा सिमारला जागीर मोड़ पर डंपिंग यार्ड बनाया गया है अब जल्द ही आनासागर को कचरा मुक्त करके पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष बाबूलाल कुमावत, युवा विकास मंच अध्यक्ष गोविंद शर्मा, अधिशासी अधिकारी ममता चौधरी, एआरआई मेवाराम, पार्षद खेमराज धाबाई, अशोक कुमावत, अखिलेश भातरा, मुकेश कुमावत, अमित शर्मा, विष्णु गंगावत, श्रवण कुमार वर्मा, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश भादुपोता, व्याख्याता मंगलचंद कुमावत, झाबरमल निठारवाल, अनिल बाजिया, अरविंद कुमार, राजेश मीणा, मालीराम खरेसिया, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, मुकेश गुप्ता, ठेकेदार हंसराज कुमावत, नितिन त्रिपाठी, असलम मंसूरी, रमेश जमादार आदि ने आनासागर को पॉलीथिन मुक्त बनाने में योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button