झुंझुनूताजा खबर

कोरोना से बचने के लिए शेखावाटी लाइव की एस एम एस अपनाने की अपील

कोरोना से जंग जीत जाएंगे हम

झुंझुनू, शेखावाटी क्षेत्र के सबसे बड़े न्यूज़ पोर्टल एवं न्यूज़ वेब चैनल शेखावाटी लाइव की प्रबंधक टीम ने समस्त नागरिकों से कोरोनावायरस से बचने के लिए एसएमएस अपनाने की अपील की है। कार्यालय की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि वर्तमान में लंबे समय के बाद नवीन मॉडिफाइड लोकडाउन 4.0 आया है इसमें सरकार के द्वारा गाइडलाइन उसे विशेष प्रकार की छूट भी आम लोगों को प्रदान की गई है। लेकिन इस छूट का यह मतलब नहीं है कि करोना का अब कोई खतरा नहीं है क्योंकि लंबे समय तक लोकडाउन रखने से देश की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। ऐसी स्थिति में लोगों का कामकाज भी चले इसके लिए लोकडाउन में सरकार द्वारा कुछ ढील देना अनिवार्य भी है। इसी के चलते सरकार द्वारा यह नवीन मॉडिफाइड लॉक डाउन 4.0 लाया गया है। लेकिन इस लोकडाउन के अंदर भी हमें सरकार द्वारा गाइडलाइनओं का पालन करने की आवश्यकता है इसी संदर्भ में शेखावाटी लाइव ने आम लोगों से अपील की है कि घर से बाहर निकलने से पहले वह एसएमएस का पालन करें। यानी सैनिटाइजर एव मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जब भी आप घर से बाहर निकले तो सैनिटाइजर और मास्क हमेशा अपने साथ रखें। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर आप जब जाएं तो सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया पालन करें। इससे आपका स्वस्थ जीवन भी सुरक्षित रहेगा। साथ ही सामाजिक रुप से कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकेगा। अब हमें अपने घरों से बाहर निकलने की आवश्यकता भी है। साथ में इस अदृश्य कोरोनावायरस में मास्क सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का नियमित रूप से पालन करने की भी आवश्यकता है। इसके साथ समय पर प्रशासन द्वारा जो दिशा-निर्देश जारी किए जाते हैं उसके अनुरूप ही हमें अपना व्यवहार और दिनचर्या डालनी होगी। तभी हम स्वयं और अपने परिवार समाज को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रख सकेंगे। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए शेखावाटी लाइव द्वारा आम लोगों से सैनिटाइजर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील की गई है।

Related Articles

Back to top button