झुंझुनूताजा खबर

गाँव में तरल और ठोस कचरा ना हो ग्राम विकास अधिकारी यह सुनिश्चित करें – अंम्बा लाल मीणा

जिला परिषद् के सीईओ अंम्बा लाल मीणा ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

झुंझुनू, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंम्बा लाल मीणा की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सीईओ मीणा ने विकास अधिकारियो एवं सहायक अभियंताओं व अन्य अधिकारियो को निर्देश दिये की जिले के गांवो में जहां पानी भरने की स्थिति हो वहां गंदे पानी को नाली से जोड़ा जावे या सोखता गड्ढा बनाकर पानी भरने की समस्या का तुरंत समाधान किया जावे। जिले की सभी 970 गांवो में तरल और ठोस कचरा ना हो ग्राम विकास अधिकारी यह सुनिश्चित करें । निरीक्षण के दौरान कचरे से संबंधित स्थिति मिली तो संबंधित कार्मिकों पर कार्यवाही की जायेगी। कचरा संधारण के लिए किसी ग्राम पंचायतों ने स्थान का चयन नहीं किया है, वह 5 दिवस मे जगह का चयन कर ले। सरकार की मंशा के अनुरूप बिना कोताही बरते कार्य करने के दिशा निर्देंश दिये गये।

भीषण गर्मी में महात्मा गांधी नरेगा श्रमिकों के लिए आवश्यक छाया_पानी सहित अन्य सभी सुविधाएं कार्य स्थल पर करने के दिशा-निर्देश दिए। कार्यस्थलो पर सुविधाओं का अभाव मिला तो संबंधित कार्मिकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी नियमित रूप से क्षेत्र में चल रहे नरेगा कार्यों का निरीक्षण कर गुणवत्ता से कार्य करवाएं। मनरेगा से संबंधित विभिन्न मापदंडों की समीक्षा करते हुए जिओ टेग, समयबद्ध भुगतान एवं रिजेक्ट पेमेंट से संबंधित कारवाई दो दिवस मे करने के निर्देश दिए।

बैठक में महात्मा गांधी नरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, मुख्यमंत्री जिला नवाचार निधि योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना, महात्मा गांधी जनभागीदारी विकास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पन्द्रहवा वित व चौदहवां वित्त आयोग योजना, पंचम व षष्ठम वित्त आयोग, राजीव गांधी जल संचय, विलेज मास्टर प्लान, अटल भू-जल योजना सहित जिला परिषद द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर समयबद्ध कार्य पूर्ण करने हेतु सख्त निर्देश दिए गए।

समीक्षा बैठक में एसीईओ महेन्द्र, अधिशासी अभियंता विजेंद्र सिंह ढाका, शुभकरण सिंह, कृष्ण कुमार बाबल, परियोजना अधिकारी निकिता, सहायक अभियंता सुखबीर, आईईसी समन्वयक अजीत सिंह बिजारणिया, समन्वयक श्याम प्रकाश, राजाराम, सतवीर सिंह, सुमन चौधरी, विक्रम, संजू सहित सभी पंचायत समितियों से विकास अधिकारी एवं सहायक अभियंता सहित अनेक कार्मिक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button