ताजा खबरसीकर

शिक्षाविद् डॉ सुधा जाजोदिया को मिला टैगोर, अम्बेडकर तथा कला व साहित्य सम्मान

यूपी, हरियाणा व राजस्थान में हुआ सम्मान

लक्ष्मणगढ़, शिक्षा,कला व साहित्य के क्षेत्र में अहम व महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही शिक्षाविद डॉ सुधा जाजोदिया ने एक साथ तीन उपलब्धियां हासिल कर अपनी योग्यता का परचम लहराया है। अग्रवाल समाज सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने वाली डा.जाजोदिया यहां के प्रतिष्ठित जाजोदिया अग्रवाल परिवार की बहू है तथा राजकीय महाविद्यालय में सहायक आचार्य हिंदी के पद पर मुकुन्दगढ़ में पदस्थापित है । डॉ जाजोदिया को नोबेल पुरस्कार विजेता रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती पर श्री सत्य इंदिरा फाउंडेशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय कला एवं साहित्य सम्मान 2024 गुरु फाउंडेशन रोहतक (हरियाणा) द्वारा ‘रवीन्द्रनाथ टैगोर सम्मान 2024’ प्रदान किया गया। जबकि डॉ. सुधा को पिछले महीने आगरा, उत्तरप्रदेश साहित्य अकादमी द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति सम्मान और मेडल देकर सम्मानित किया गया था। इससे पहले मार्च में गंगापुर सिटी राजस्थान में आयोजित अखिल भारतीय महिला अग्रवाल सम्मेलन की प्रांतीय मीटिंग में मां माधवी सम्मान से सम्मानित किया गया। डॉ जाजोदिया को इसके पहले राजमाता जीजाबाई सम्मान 2023 डॉ. विश्वकीर्ति शोध श्री सम्मान 2022, गिरधारीलाल घासीराम सिहाग शोधश्री सम्मान 2022,श्रीमती गीना देवी शोध श्री सम्मान फरवरी- 2024 से सम्मानित किया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button