महाविद्यालय भवन कॉलेज प्रशासन को सुपुर्द नहीं करने पर सौंपा ज्ञापन
उदयपुरवाटी, कस्बे के घूमचक्कर पर स्थित सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को तहसील एसएफआई संगठन ने नीमकाथाना सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जानकारी के अनुसार एसएफआई तहसील अध्यक्ष कैलाश सुईवाल ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का कार्य पूर्ण हुए एक वर्ष बीत गया। लेकिन अभी तक कॉलेज प्रशासन को भवन सुपुर्द नहीं किया गया है। जिसको लेकर महाविद्यालय के विद्यार्थियों को सुविधा युक्त कमरा नहीं होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके लिए नवनिर्मित महाविद्यालय भवन कॉलेज प्रशासन को सुपुर्द करने के लिए नीमकाथाना सार्वजनिक निर्माण विभाग अधीक्षक अभियंता के नाम उदयपुरवाटी सार्वजनिक निर्माण विभाग अधिकारी श्वेता के मार्फत ज्ञापन दिया। तहसील महासचिव अंकित कांटीवाल ने बताया कि समय रहते हुए महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन को कॉलेज प्रशासन को सुपुर्द नहीं किया जाता है, तो महाविद्यालय की छात्र छात्राओं द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान सुनील तंवर, भारत कुमावत, शाहरुख खान, राजेश कुमावत, सोनू वर्मा, राहुल कुमावत, मुरारी लाल सैनी सहित महाविद्यालय की छात्र मौजूद रहे।