लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने मंगलवार को उपखंड कार्यालय एवं तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी, कार्मिकों को कार्यालय में समय पर पहुंचकर आमजन की समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालय समय के दौरान कोई भी कार्मिक अनुपस्थित नहीं रहें। उन्होंने कहा कि उपखण्ड न्यायालय, तहसील में प्राप्त 10 से 20 वर्ष के लम्बित मामलों का तत्काल निस्तारण करें और परिवादियों को पेशी की तारीख देने के साथ ही फाईलों को जीसीएमएस पोर्टल पर अपडेट भी करें। उन्होंने निर्देश दिये कि कार्यालय में प्राप्त कन्वर्जन की एक सौ से अधिक दिनों की लम्बित फाईलों को प्राथमिकता से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्मिकों को रिकॉर्ड संधारण,कार्यालय में साफ—सफाई के संबंध में आवश्यक दिशा—निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी मोहर सिंह मीणा, तहसीलदार भवानी शंकर शर्मा, उपखण्ड व तहसील के कार्मिक उपस्थित रहें।