सीकर, जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने बताया कि राज्य में भीषण गर्मी को देखते हुए मुख्य सचिव के निर्देशानुसार प्रत्येक गांव, कस्बे में पशु-पक्षियों के चारा, दाना-पानी की व्यवस्था किये जाने के सबंध में निर्देश प्रदान किये गये है। जिला कलेक्टर चौधरी ने निर्देशों की पालना में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक राजकीय कार्यालयों में पक्षियों के लिए पेड़ों पर परिंडे लगवाये जावे एवं उनमें प्रतिदिन पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जावे तथा लगाये गये परिंडों के फोटोग्राफ भी भिजवाएँ जावें। उन्होंने कहा कि पक्षियों के लिए गांव,कस्बे में जहाँ पक्षियों की आवाजाही अधिक रहती है वहाँ पर एवं पेडों पर आवश्यक्तानुसार दाने के लिए दाना पात्र की व्यवस्था की जावें तथा इस सम्बन्ध में आवश्यक्तानुसार स्थानीय दानदाता, भामाशाह, सामाजिक संस्थाओं एवं ग्रामीणों को प्रेरित कर उनका भी अपेक्षित सहयोग लिया जा सकता है। प्रत्येक गांव में स्थान-स्थान पर सर्वे करके पशुओं के लिए खेलियां रखी जायें तथा प्रत्येक दिन उसमें पानी भरने की व्यवस्था की जायें ताकि आवारा पशु भीषण गर्मी के दिनों में प्यासे नहीं रहें।
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिये है कि समस्त विकास अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी अपनी—अपनी ग्राम पंचायतों ,गावों की सूची विभाग को उपलब्ध करावें की कितनी कितनी खेलिया कहाँ-कहाँ रखवाई गई है तथा उनमें पानी भरने की क्या व्यवस्था की गई है।
उन्होंने दिये गये निर्देशों की शत—प्रतिशत पालना समस्त विकास अधिकारियों, ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित करने एवं समय-समय पर इन व्यवस्था का निरीक्षण भी करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि इसे अत्यावश्यक समझा जावे तथा मूक प्राणियों की सेवार्थ अपना योगदान अवश्य देवें।