उपखंड अधिकारी के नाम ज्ञापन देकर प्रशासन को करवाया अवगत
मंडावरा (झाबरमल शर्मा) ग्राम कांकरिया में काफी दिनों से पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है। गांव व ढाणीयो के लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। गर्मियों में पानी की जरूरत ज्यादा होती है ग्रामीण नरेश कांकरिया के नेतृत्व में रोज़ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रशासन को अवगत कराने के लिए उपखंड अधिकारी के नाम भी ज्ञापन दे चुके हैं। लेकिन अभी तक भी प्रशासन व जलदाय विभाग की आंखें नहीं खुली। ग्रामीणों ने सवांददाता को बताया कि कांकरिया के हक का पानी दलेलपुरा ले रहा है। ग्राम पंचायत कांकरिया में सात हजार की आबादी है। जिसमें ग्राम पंचायत का कांकरिया का मेन मार्केट व यह ढाणीया पानी की समस्या से परेशान है। गड्डी वाला, चोलाई, खूनिया, ओझावाली, पुजारी वाला, काकड़ वाला, बालिया वाला, काकडी वाला मिश्रा वाली, नीमा वाली, बावड़ी, प्रेम सिंह वाला, जोसियावाली ,नावड़ी ,देला काला, नंदपुरा, झांकरिया, बेरा इत्यादि ढाणीया है। दलेलपुरा मैं ढाई हजार की आबादी है फिर भी दलेलपुरा में प्रतिदिन पानी आता है। कांकरिया का पानी दलेलपुरा खोल लेता है नरेश कांकरिया ने बताया यदि पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम ग्राम पंचायत कांकरिया में बिना खाए पिए अनिश्चितकालीन धरना देंगे। विरोध प्रदर्शन करने वाले किशोर कुमार समाजसेवी नागरमल शर्मा, कैलाश शर्मा, सुभाष शर्मा, जगदीश प्रसाद सैनी, बलजी झांकरिया, मोहरसिंह, तेजपाल, संतरादेवी, अरुणनायक, सचिन, सीताराम, ख्यालीराम, बाबूलाल, विक्रम, सहीराम, अशोक, मुकेश, नवल, पूरणमल, अंकु, कालूराम, शीशराम, रोहिताश, सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने मौजूद थे।