झुंझुनूताजा खबर

स्काउट गाइउ रसोई का समापन

लाॅकडाउन के दौरान 12 अप्रैल से शुरू की गई थी

झुंझुनूं, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में लाॅकडाउन के दौरान 12 अप्रैल से शुरू की गई स्काउट गाइड रसोई का समापन जरूरतमंद लोगों को दाल बाटी चूरमा खिलाकर किया गया। सी.ओ.स्काउट महेश कालावत ने बताया कि कोरोना कोविड-19 लाॅकडाउन के दौरान स्काउट गाइड संगठन के भामाशाहों के सहयोग से स्काउट गाइड रसोई द्वारा लगातार 40 दिन तक भोजन उपलब्ध करवाया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण किया। सी.ओ.स्काउट महेश कालावत ने बताया कि स्काउट गाइड रसोई का अवलोकन करने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.छोटेलाल गुर्जर एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ.शुभकरण कालेर ने स्काउट गाइड रसोई का अवलोकन कर जरूरतमंद लोगों के लिए निःशुल्क भोजन उपलब्ध करवाने पर भूरि-भूरि प्रशांसा की। सी.ओ.गाइड सुभिता गिल ने बताया कि स्काउट सचिव बंशीलाल, स्काउटर विकास गुर्जर,स्काउटर इंजि. विजय गर्वा,रोवर सौरव केडिया ,दिनेष कुमार,विकास कुमावत,असलम,नवीन कुमार,जयचन्द भड़िया,उमेष रोहिला, अमरचन्द आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button